ज्योतिरादित्य सिंधिया बन सकते हैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, थोड़ी देर में होगा ऐलान

Edited By Jagdev Singh, Updated: 09 Mar, 2020 06:52 PM

jyotiraditya scindia will be made the new state president of congress

मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। वहीं बड़ी खबर आ रही है। 10 जनपथ में मध्य प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम को हरी झंडी दे दी गई है। थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे...

नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। वहीं बड़ी खबर आ रही है। 10 जनपथ में मध्य प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम को हरी झंडी दे दी गई है। थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने मध्य प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी सोनिया गांधी को दी और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट की तरफ से मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी संग्राम से भी उन्हें अवगत कराया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, New Delhi, Jyotiraditya Scindia, Chief Minister Kamal Nath, Sonia Gandhi

माना जा रहा है कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष ने कमलनाथ को सलाह दी है कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए सिंधिया के हाथ में संगठन की कमान देना ही एकमात्र हल है। बीजेपी जिस तेजी के साथ में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को डैमेज करने की कोशिश कर रही है उससे निपटने का फिलहाल यही विकल्प है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया संगठन की कमान संभाले और कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल में जुट जाएं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, New Delhi, Jyotiraditya Scindia, Chief Minister Kamal Nath, Sonia Gandhi

इसलिए इस बात की भी व्यापक संभावना बन रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के माध्यम से संसद में भेजा जाएगा । अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि मध्य प्रदेश का ताजा राजनीतिक संकट पूरी तरह से दूर हो जाएगा और बीजेपी अपने मंसूबों में फेल हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!