Edited By meena, Updated: 24 Sep, 2024 12:35 PM
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है...
हरदा (राकेश खरका) : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दरिंदे ने मासूम को कुरकुरे दिलाने के बहाने बहलाया फुसलाया फिर नदी के किनारे घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम की है। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, किसी राहगीर ने सोमवार शाम को मासूम बच्ची को नदी के किनारे बदहाल हालत में देखा। उसने परिजनों को बताया इसके बाद परिजन पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली लेकर पहुंचे। जहां बच्ची के मेडिकल टेस्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। घटना से नाराज परिजनों और गांववालों ने सरकारी अस्पताल सिराली का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए छीपाबड़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी खंडवा जिले का रहने वाला है। वह कुछ दिन पहले ही रेप के एक मामले में जेल से छूटकर आया है।