Edited By Desh sharma, Updated: 09 Oct, 2025 11:32 PM

बैतूल से एक तनाव को पैदा करने वाली घटना सामने आई है जिससे शहर में अंशाति फैल गई। दरअसल RSS के प्रचारक के साथ मारपीट के बाद दो समुदायों में भारी तनाव फैल गया।
बैतूल (डेस्क):बैतूल से एक तनाव को पैदा करने वाली घटना सामने आई है जिससे शहर में अंशाति फैल गई। दरअसल RSS के प्रचारक के साथ मारपीट के बाद दो समुदायों में भारी तनाव फैल गया। जानकारी के मुताबिक जिले के मुलताई में फव्वारा चौक से गांधी चौक रोड पर एक दुकान के सामने आरएसएस के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ समुदाय विशेष के लोगों ने मारपीट की। गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया। इस घटना के बाद हिंदू संगठन भी सामने आ गए और फिर तनाव की स्थिति बन गई
कहा जा रहा है कि आरएसएस जिला प्रचारक शिशुपाल यादव का गाड़ी टकराने के बाद समुदाय विशेष के लोगों से विवाद हो गया और फिर उनके साथ मारपीट कर दी। जानकारी के मुताबिक जब शिशुपाल यादव अपनी बाइक मोड़ रहे थे तो कुछ मुस्लिम युवकों ने बाइक से कट मार दिया जिससे विवाद की शुरुआत हुई और यादव के साथ मारपीट कर दी गई।
जैसी ही इस घटना की खबर फैली तो कुछ ही देर में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जमा हो गए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया, समुदाय विशेष के लोगों के घरों के सामने भीड़ जमा हो गई। हिंदू संगठन मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस लगातार स्थिति को काबू में करने के लिए काम करती रही लेकिन हिंदू संगठनो को विरोध जारी रहा
इस घटना के विरोध में बाजार बंद हो गए और भारी पुलिस बल तैनात किया गया, लिहाजा शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।