CM हेल्पलाइन में फर्जी शिकायतें कर रहे थे पुलिसकर्मी, रैंकिंग सुधारने के लिए कर रहे थे फर्जीवाड़ा, SP ने किया सस्पेंड

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 23 Oct, 2025 05:01 PM

policemen were making fake complaints to the cm helpline

मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग सुधारने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज कराने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसपी ने यह कार्रवाई प्रधान आरक्षक...

मैहर: मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग सुधारने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज कराने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसपी ने यह कार्रवाई प्रधान आरक्षक रवि सिंह और आरक्षक संतोष राय के खिलाफ की है।

CM हेल्पलाइन पर दर्ज कराईं फर्जी शिकायतें
आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें दर्ज कराईं ताकि अमरपाटन थाना “हेल्पलाइन रैंकिंग” में नंबर एक पर आ सके। इसके लिए उन्होंने पटाखा दुकानदारों के मोबाइल फोन लेकर स्वयं को कॉलर बताया और कॉल सेंटर में गाली-गलौज, मारपीट जैसी शिकायतें दर्ज कराईं।

ग्रेडिंग में सुधार के लिए किया गया पूरा खेल
दोनों पुलिसकर्मियों ने सिर्फ फर्जी शिकायतें दर्ज ही नहीं कीं, बल्कि इन शिकायतों पर अपना दूसरा मोबाइल नंबर भी दर्ज कराया, ताकि ओटीपी प्राप्त कर स्वयं ही शिकायतों को ‘सॉल्व’ दिखा सकें। इस तरह सीएम हेल्पलाइन पर अमरपाटन थाने की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग बढ़ाने की कोशिश की गई।

5 दुकानदारों के मोबाइल से की गई कॉल्स, ऑडियो भी हुआ वायरल
मामले की जांच में पता चला कि करीब 5 पटाखा दुकानदारों के मोबाइल फोन से फर्जी कॉल्स की गईं। दुकानदारों ने बयान में कहा कि दो पुलिसकर्मी उनके पास आए, मोबाइल मांगा और शिकायत दर्ज कर दी। इस घटना से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें आरोपी आरक्षक की बातचीत सुनी जा सकती है।

सीएम ने पहले ही दी थी चेतावनी
हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि “जो लोग सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायतें करेंगे, उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए।” इसके बावजूद थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ही हेल्पलाइन सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए पकड़े गए। पुलिस विभाग ने फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!