Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Nov, 2025 03:41 PM
मध्यप्रदेश सरकार के आदेश पर चेकपोस्ट बंद होने के बावजूद छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का खेल अब भी जारी है। एक ट्रक चालक ने इस गोरखधंधे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): मध्यप्रदेश सरकार के आदेश पर चेकपोस्ट बंद होने के बावजूद छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का खेल अब भी जारी है। एक ट्रक चालक ने इस गोरखधंधे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरटीओ चेकपोस्ट पर चालक के दस्तावेज पूरे होने के बावजूद कर्मी उससे खुलेआम पैसे मांग रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय परिवहन विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा-नागपुर बॉर्डर का यह चेकपोस्ट पहले भी रिश्वतखोरी और अवैध वसूली को लेकर विवादों में रह चुका है। सरकार द्वारा चेकपोस्ट बंद किए जाने के बावजूद वसूली का यह “पोस्ट” अब भी सक्रिय दिखाई दे रहा है।