आदिवासी समाज की महापंचायत में पहुंचे मामा शिवराज,कहा- वन विभाग हठधर्मिता कर रहा, अपने भाइयों के साथ नहीं होगा अन्याय

Edited By Desh sharma, Updated: 29 Oct, 2025 06:40 PM

shivraj reached the mahapanchayat of the tribal community

आज बुदनी के भैरूंदा में आदिवासी समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी शामिल हुए तो वही इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को संबोधित किया।

अमित शर्मा(बुधनी): आज बुदनी के भैरूंदा में आदिवासी समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी शामिल हुए तो वही इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को संबोधित किया।

PunjabKesari

आपको बता दें कि विगत दिनों वन विकास निगम व सामान्य द्वारा आदिवासियों को वन भूमि में कब्जे से बेदखल के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं, इसके विरोध में आज हजारों की संख्या में आदिवासी भैरूंदा के दशहरा मैदान में एकत्रित हुए और अपनी बात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखी।

PunjabKesari

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को वन विभाग की हठधर्मिता बताया । उन्होंने कहा कि इस समय केंद्र में और राज्य में हमारी सरकार है उसके बाद भी वन विभाग द्वारा आदिवासियों को अपनी जमीन पर वोनी करने से रोका जा रहा है।  उन्होंने कहा गरीब आदिवासी जमीन के छोटे से टुकड़े पर कृषि कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं, जो वन विभाग से देखा नहीं जा रहा है।

पूर्व में कांग्रेस द्वारा भी आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा था-शिवराज

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस द्वारा भी आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा था। 15 महीने की आई सरकार में भी कांग्रेस द्वारा जमीन को नापने का काम किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटिस के कारण आदिवासी दीपावली नही मना पाए, झा आदिवासी वर्षो से कब्जा कर खेती कर रहे है, खून पसीना एक कर खेत बनाया ओर उस पर बोनी नही करने के नोटिस दे दिए गए।

अपने आदिवासी भाइयों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे-शिवराज

उस समय कांग्रेस सरकार ने भी इन्हे परेशान किया है। उनके मुर्गा-मुर्गी ओर दारू मांगते थे। कांग्रेस की सरकार के खिलाफ हमने संघर्ष किया, आंदोलन किया।  वही कृषि मंत्री ने कहा कि हमने नारा दिया था, कि "जीना है तो लडना सीखो" तब हमने आंदोलन किया ओर ट्रैक्टर लेकर भोपाल पहुंचे।  वही आज फिर आदिवासी ओर ओबीसी ने पुकारा तो मैं फिर आया हूं। जब बुलाओगे तब आऊंगा।

वही रिटायर्ड वन विभाग के अधिकारी द्वारा चिट्ठी लिखकर बोला है कि शिवराज आदिवासियों को भडकाता है। जिन्होंने नोटिस दिया में उनसे कहना चाहता हूं  कि हमारी सरकार है, यह अन्याय नही हो सकता है। हमारी सरकार हमारे मुख्यमंत्री अन्याय कैसे हो जाएगा।

आदिवासी महिलाओं और युवाओं की एक बेहतर टीम बनाने की बात कही

वही शिवराज चौहान ने कहा कि एक खेल ओर चल रहा है, ऐसे लोग है जो सोच रहे है कि यह हटे तो हम डटे। गरीबों की जमीन पर रिसोर्ट बन रहे है। गरीब के लिए जमीन नही है सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए शिवराज चौहान ने कहा कि आदिवासियों को एकजुट होकर रहने की बात कही है। आदिवासी महिला व युवाओं की एक बेहतर टीम बनाने की बात कही है। हम सब को एक होकर रहना है।गांव-गांव मे ऐसी टीम बनाई जाएगी। कोई भी इनको अकेला ना समझे मैं ओर विधायक उनके साथ खडे रहेंगे।  कार्यक्रम के अंत मे आदिवासियो द्वारा SDM भैरूंदा सुधीर कुशवाह व डीएफओ  वन मंडलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!