Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2025 03:08 PM
बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के लोहारढाना गांव में 2 दिन से लापता 5 साल की बालिका का कुएं में शव का मिला...
बैतूल (विनोद पातरिया) : बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के लोहारढाना गांव में 2 दिन से लापता 5 साल की बालिका का कुएं में शव का मिला। रानीपुर पुलिस ने बालिका के शव का बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया लोहारढाना में बुधवार सुबह कुएं में 5 साल की बालिका का शव का मिला। बालिका 2 दिन से घर से लापता थी। बालिका सोमवार सुबह करीब 10 बजे घर से आंगनबाड़ी के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं आई जिसके बाद परिजनों ने आसपास तलाश करने के बाद मंगलवार को रानीपुर थाने में मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस द्वारा मौके में पहुंचकर बालिका की तलाश की जा रही थी। वही एडिशनल एसपी एसडीओपी 50 से अधिक पुलिस बल बालिका का की तलाश में जुटा था। गांव के 22 कुएं और नहर में भी बालिका की तलाश की हुई।
बुधवार सुबह बालिका का शव गांव के पंचायती कुएं में मिला
बालिका के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।