महज 17 साल में बूढ़ी हो गईं दो बहनें, इस गंभीर बीमारी से हैं ग्रसित, 1 की मौत, जानिए पूरी डिटेल

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Oct, 2025 02:46 PM

three kids in mp s raisen suffer from rare progeria disease

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सालेरा गांव में एक दुर्लभ और गंभीर अनुवांशिक बीमारी प्रोजेरिया सिंड्रोम के मामले सामने आए हैं। गांव में तीन बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं, जबकि एक बच्चे की मौत हो चुकी है। यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि इसमें कम उम्र में ही...

रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सालेरा गांव में एक दुर्लभ और गंभीर अनुवांशिक बीमारी प्रोजेरिया सिंड्रोम के मामले सामने आए हैं। गांव में तीन बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं, जबकि एक बच्चे की मौत हो चुकी है। यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि इसमें कम उम्र में ही बच्चों का शरीर तेजी से बूढ़ा होने लगता है।

PunjabKesari, Raisen News, Progeria Disease, Rare Genetic Disorder, Madhya Pradesh Health, Salera Village, Child Health Crisis, Genetic Syndrome, Aging Disorder, Hutchinson Gilford Progeria, Rare Diseases India, Medical Investigation

गांव में सबसे पहले करण सिंह की बेटी सुनीता (22 वर्ष) में इस बीमारी के लक्षण दिखे थे। इसके बाद रंजीत बैरागी के तीन बच्चों में भी प्रोजेरिया के लक्षण नज़र आए। उनकी बेटियां राजकुमारी (17) और रोशनी (15) अब बचपन में ही बुजुर्गों जैसी दिखने लगी हैं। जबकि उनके छोटे बेटे राजकुमार की मात्र 7 साल की उम्र में इस बीमारी से मौत हो गई।

चलने-फिरने में असमर्थ बच्चे, मां ने लगाई मदद की गुहार
पीड़ित बच्चों की मां गणेशी बताती हैं कि जन्म के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन दो-तीन महीने में ही बच्चों के चेहरे और शरीर पर झुर्रियां दिखने लगीं। अब स्थिति यह है कि राजकुमारी चलने-फिरने में भी असमर्थ है। उन्होंने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों का बेहतर इलाज कराया जाए और सरकारी योजनाओं के तहत मदद मिले।

अब तक नहीं हुई बड़े स्तर पर जांच
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक शर्मा ने बताया कि करीब सात साल पहले बच्चों की जांच की गई थी, जिनमें प्रोजेरिया जैसे लक्षण पाए गए थे। लेकिन अब तक राष्ट्रीय स्तर पर जांच नहीं हो पाई है। हालांकि नेशनल पॉलिसी ऑन रेयर डिजीज के तहत इस बीमारी का प्रावधान है, फिर भी बच्चों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है।

क्या है प्रोजेरिया सिंड्रोम?
प्रोजेरिया या हचिन्सन-गिलफोर्ड प्रोजेरिया सिंड्रोम एक आनुवांशिक बीमारी है, जिसमें बच्चों का शरीर सामान्य से बहुत तेज़ी से वृद्ध होता है। इसके लक्षणों में झुर्रियां, बाल झड़ना, पतली त्वचा और कमजोर शरीर शामिल हैं। इस बीमारी से पीड़ित बच्चे आमतौर पर 13 से 16 साल तक ही जीवित रह पाते हैं।

फिल्म पामें अमिताभ बच्चन ने निभाया था ऐसा ही किरदार
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म पा में एक ऐसे ही बच्चे ‘औरो’ का किरदार निभाया था, जो प्रोजेरिया से पीड़ित था। फिल्म ने इस बीमारी से जूझते बच्चों की भावनाओं और संघर्ष को बखूबी दिखाया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!