Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Oct, 2025 12:43 PM

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायरब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी अनुमति देती है, तो वे झांसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।
भोपाल/झांसी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायरब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी अनुमति देती है, तो वे झांसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।
झांसी से लड़ूंगी चुनाव- उमा भारती
उमा भारती ने अपने इस इरादे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी साझा किया और लिखा “यदि पार्टी आदेश देगी तो मैं झांसी से चुनाव लड़ूंगी।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। उत्तर प्रदेश के ललितपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में उमा ने कहा अगर पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी, लेकिन मैं सिर्फ झांसी से ही चुनाव लड़ूंगी। मेरा बुंदेलखंड से गहरा लगाव है, और मैं चाहती हूं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड की जनता मुझे फिर से संसद तक पहुंचाए।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान 2029 लोकसभा चुनाव की शुरुआती गहमागहमी का संकेत है। इससे पहले भी उमा भारती कई बार सक्रिय राजनीति में वापसी की इच्छा जता चुकी हैं। अगस्त 2025 में उन्होंने कहा था कि “मैं अभी 65 वर्ष की नहीं हूं, और सही समय आने पर चुनाव लड़ूंगी।”
झांसी से पहले भी रह चुकी हैं सांसद
उमा भारती 2014 के लोकसभा चुनाव में झांसी से सांसद चुनी गई थीं। झांसी लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है कि अब तक हुए 17 चुनावों में कांग्रेस 9 बार और भाजपा 6 बार जीत चुकी है, जबकि एक बार लोकदल को जीत मिली थी। उमा भारती के इस बयान से एक बार फिर बुंदेलखंड की राजनीति में हलचल मच गई है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि भाजपा नेतृत्व इस पर क्या रुख अपनाता है।