Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2025 08:45 PM
मुरैना के पहाड़गढ़ में बहरारा माता के दर्शन करने गए आधा दर्जन के करीब लोगों की जान बच गई...
मुरैना (गजेंद्र तोमर) : मुरैना के पहाड़गढ़ में बहरारा माता के दर्शन करने गए आधा दर्जन के करीब लोगों की जान बच गई। दरअसल जिस बोलेरो गाड़ी को वह किराए पर लाए थे, उसके चालक को नशे में देखकर गाड़ी में बैठने से इंकार कर दिया। इसके बाद अकेला ड्राइवर चलाकर इसे लाया तो सागौरिया पुल के पास गाड़ी नहर में जा गिरी। ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकाल गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने बोलेरो गाड़ी को किराए पर बहरारा माता मंदिर जाने के लिए ले गए थे।
इस गाड़ी को जयवीर कुशवाह निवासी कोढेरा जा रहा था। जब लोग माता के दर्शन करने चले गए, इसी बीच जयवीर ने नशा कर लिया। जब वापस जाने के लिए यह लोग आए तो चालक जयवीर को नशे में देखकर श्रद्धालुओं ने गाड़ी में बैठने से इंकार कर दिया। जिसके बाद जयवीर बोलेरो अकेला लेकर आ रहा था। इसी बीच सागोरिया पुल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि जयवीर सुरक्षित बाहर निकल गया।