Edited By meena, Updated: 26 Jul, 2025 09:01 PM

राजनांदगांव जिले के थाना डोंगरगांव क्षेत्र में पैसों के लालच और गहनों की भूख ने एक महिला को चोरी...
राजनांदगांव (देवेन्द्र गोरले) : राजनांदगांव जिले के थाना डोंगरगांव क्षेत्र में पैसों के लालच और गहनों की भूख ने एक महिला को चोरी करने पर मजबूर कर दिया। मामला 14 जुलाई को प्रकाश में आया। जहां डोंगरगांव थाना में ग्राम आमगांव में हुई इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एक संदिग्ध महिला की गतिविधियों पर नजरी रखी गई। महिला से गांव में ही पहुंचकर पूछताछ की तो शुरू में उसने टालमटोल किया पर जब उसे थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो घटना कबूल करना स्वीकार किया।
आरोपी महिला ने अपना नाम कांति नायक पति हेमलाल नायक (37) निवासी ग्राम आमगांव बताया। महिला ने पैसा के प्रति लालच होने पर चोरी करना स्वीकार किया। महिला ने बताया कि गांव के ही पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता है तो वह वहां प्रत्येक माह पैसा जमा करने जाती थी। पोस्टमैन के द्वारा जमा पैसों को अपने ही घर पर एक कमरे में रखा जाता है जिसे वह उक्त कमरे में आते जाते देखा करती थी। उन पैसों को देखकर महिला के मन में लालच जागी।
महिला ने योजनाबद्ध तरीके से 14 जुलाई को अपने बैंक खाता में पैसा जमा करने गई और लोगों की भीड़ का फायदा उठाते हुए पैसे वाले कमरे में घुसकर बॉक्स में लगे ताला को छड़ से तोड़ कर रखे पैसा जिसमें 500-500 रूपये की 03 बंडल था अपने साड़ी में छुपाकर चुपचाप घर चली गयी। चोरी के पैसों से सोने की डोला, 63,150/- रूपये की काला मोती में बंधा सोने की लॉकेट 01 नग, सोने की मंगलसूत्र 01 नग, सोने की ओम की लॉकेट 01 नग, चांदी की पायल 3 जोड़ी प्रकाश ज्वेलर्स से खरीदी की। यह सब खरीदने के बाद उसके पास बचे 20000 रूपये को घर में छुपाकर रखा था। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ज्यूडिशयल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, सउनि देवकुमार रावटे, आर. गौरव शेण्डे , म0आर0 अभिलाष ठाकुर की विशेष भूमिका रही हैं।