Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अफसर होंगे सम्मानित, ASI को प्रेसिडेंट मेडल, IG-SP भी सूची में

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jan, 2026 03:45 PM

11 chhattisgarh police officers to be honoured on republic day

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पदकों की घोषणा कर दी गई है।

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पदकों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ पुलिस के 11 अफसरों को उनके उत्कृष्ट, अनुशासित और सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ से रामअवतार सिंह राजपूत को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से नवाजा गया है। वे वर्तमान में एएसआई (Assistant Sub Inspector) के पद पर पदस्थ हैं। लंबे समय से ईमानदार सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के लिए उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान दिया जा रहा है।

हालांकि, इस वर्ष राज्य से किसी भी पुलिसकर्मी को वीरता पदक (Gallantry Medal) नहीं मिला है, जिसे लेकर पुलिस महकमे में चर्चाएं जरूर हैं।

इन 10 अफसरों को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक

सरकार ने प्रशासनिक दक्षता, नेतृत्व क्षमता और जनसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए 10 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक देने का फैसला किया है। इनमें वरिष्ठ और युवा दोनों स्तर के अधिकारी शामिल हैं..

आईजी राम गोपाल

एसपी शशि मोहन सिंह

एसपी राजश्री मिश्रा

एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा

कमांडेंट निवेदिता पॉल

कमांडेंट मनीषा ठाकुर रावते

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तारकेश्वर पटेल

एएसपी एम.एस. उनैज़ा खातून अंसारी

असिस्टेंट कमांडेंट जयलाल मरकाम

हजारी लाल साहू, प्लाटून कमांडर, छत्तीसगढ़ (वर्तमान में दिल्ली NCR में पदस्थ)

पुलिस बल का बढ़ेगा मनोबल

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि ये सम्मान निरंतर समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा, प्रशासनिक कौशल और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर घोषित इन सम्मानों से प्रदेश पुलिस बल का मनोबल बढ़ेगा और अन्य पुलिसकर्मियों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!