Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Dec, 2025 02:35 PM
भारत के सोशल मीडिया पर इस हफ्ते एक रहस्यमयी ट्रेंड ने आग लगा दी — “19 Minute Viral Video”। असली वीडियो का अस्तित्व आज तक किसी ने नहीं देखा
MP Desk: भारत के सोशल मीडिया पर इस हफ्ते एक रहस्यमयी ट्रेंड ने आग लगा दी — “19 Minute Viral Video”। असली वीडियो का अस्तित्व आज तक किसी ने नहीं देखा, लेकिन इसके बारे में चर्चा ऐसे फैली जैसे यह साल का सबसे बड़ा कांड हो।
लाखों लोग इसके बारे में पोस्ट कर रहे हैं, मीम बना रहे हैं, और कमेंट सेक्शन ‘19 मिनट’ लिखकर भर रहे हैं। असली समस्या? — किसी को नहीं पता कि वीडियो में कौन है।
बिना सबूत इन्फ्लुएंसर्स पर उंगलियां — अफवाहें काबू से बाहर
ट्रेंड ने खतरनाक मोड़ तब लिया, जब कुछ लोगों ने बेवजह मशहूर क्रिएटर्स को इस वीडियो का चेहरा बताना शुरू कर दिया।
एक महिला इन्फ्लुएंसर का कमेंट बॉक्स अचानक “19 Minute Video?” से भर गया। विवाद इतना बढ़ा कि उसे सफाई देने के लिए वीडियो बनाना पड़ा।
उसने कहा—
“जिस लड़की को लोग वायरल बता रहे हैं, वो इंग्लिश में बात करती है। मैं तो 12वीं के बाद पढ़ाई भी नहीं की। मेरी शक्ल उससे दूर-दूर तक नहीं मिलती.
लेकिन इंटरनेट पर अफवाहें किसी की नहीं सुनतीं।
AI Deepfake का डर — असलियत और ज्यादा खतरनाक
जैसे-जैसे चर्चा फैली, एक नया एंगल सामने आया— क्या पूरा ‘19 मिनट वीडियो’ ही डीपफेक है?
इंटरनेट पर कुछ लोगों ने Season 2, Season 3 नाम के AI वीडियो बनाकर डाल दिए। उधर, ठगी का नया खेल शुरू —
मध्य प्रदेश में भी कई लोगों को पर WhatsApp पर “19 मिनट वाला वीडियो भेज दूं?” कहकर ठग पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
कुछ यूज़र्स को “19 Minute Video.zip” जैसी फाइलें भेजी जा रही हैं, जिन्हें डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो रहा है।
मतलब
वीडियो से ज्यादा खतरनाक उसके नाम पर चल रही ठगी है।
असली खतरा वीडियो नहीं… भविष्य है!
यह वायरल कांड एक डरावनी सच्चाई सामने लाता है—
अब सिर्फ एक फोटो ओर एक AI टूल से किसी की भी जिंदगी बर्बाद की जा रही है।
आज एक फेक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया…
कल ऐसा डीपफेक किसी भी आम इंसान को निशाना बना सकता है।
“19 Minute Viral Video” कुछ दिनों में गुमनामी में चला जाएगा,
लेकिन यह सवाल हमेशा रहेगा—
कल किसकी पहचान, किसकी इमेज, किसकी जिंदगी
AI के एक क्लिक पर तबाह हो जाएगी?
यह ट्रेंड सिर्फ एक वायरल अफवाह नहीं… बल्कि आने वाले समय का अलार्म है। जहाँ सच से ज्यादा फेक तेजी से दौड़ेगा।