Edited By meena, Updated: 06 Jun, 2023 04:59 PM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के ग्राम मुंगावली में 3 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने से हड़कंप मच गया
सीहोर (धर्मेंद्र राय): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के ग्राम मुंगावली में 3 साल की बच्ची के लगभग 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर सीहोर कलेक्टर एसपी सहित जिला प्रशासन का अमला पहुंच रहे हैं। वहीं Ndrf की टीम भोपाल से सीहोर के लिए रवाना हुई है। बोरवेल में बच्ची को ऑक्सीजन दी जा रही है और रेस्क्यू के लिए बोर के पास गड्ढा खोदा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 3 साल की सृष्टि कुशवाह पिता राहुल कुशवाह गांव मुंगावली में अपने माता पिता के साथ खेत खेल रही थी। तभी अचानक हादसा हो गया। प्रशासनिक अधिकारी व रेस्क्यू टीम मौके पर जुटे हुआ है।