सीएम मोहन का बड़ा तोहफा: 52 लाख छात्रों के खातों में 303 करोड़ ट्रांसफर, बोले - बच्चों की शिक्षा पर खर्च में कमी नहीं आने दूंगा

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Oct, 2025 02:06 PM

303 crore rupees transferred to the accounts of more than 52 lakh students

'प्रदेश में आमतौर पर छात्रवृत्ति अप्रैल के महीने में सत्र खत्म होने पर मिलती थी।

भोपाल। 'प्रदेश में आमतौर पर छात्रवृत्ति अप्रैल के महीने में सत्र खत्म होने पर मिलती थी। लेकिन आज अक्टूबर माह में ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति जारी की गई है। राज्य सरकार बच्चों को स्कूटी, ड्रेस और साइकिल समय पर प्रदान कर रही है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार के पास कोई कमी नहीं है। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए पहले मां सरस्वती को प्रसन्न करना पड़ता है। बच्चे खूब पढ़ें, आगे बढ़ें, इसके लिए सरकार हर समय स्कूल शिक्षा विभाग के साथ खड़ी है।' यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 30 अक्टूबर को कही। सीएम डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 303 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शिक्षा व्यवस्था में नई व्यवस्था लागू की जा रही है। प्रदेश में सांदीपनि विद्यालयों की स्थापना हो रही है। देश में सबसे अच्छे सरकारी विद्यालय मध्यप्रदेश में बने हैं। पिछले महीने ही सरकार ने आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.5 लाख विद्यार्थियों के फीस की प्रतिपूर्ति की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निजी विद्यालयों में 20 प्रतिशत सीटों पर जरूरतमंद परिवार के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। आज समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्रदेश के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 303 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से वितरित की गई है।

PunjabKesariदेव दीपावली से पहले दिवाली  

सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि आज देव दिवाली से पहले विद्यार्थियों की दिवाली मन रही है। प्रदेश में 369 सांदीपनि विद्यालय, 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज तैयार शुरू हो रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 और 9वीं के 4 किमी दूर रहने वाले 1 करोड़ विद्यार्थियों को नि:शुक्ल साइकिलें वितरित की हैं। बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 5 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नीट, क्लेट, जेईई सहित सभी प्रकार की कोचिंग भी नि:शुल्क प्रदान करने के लिए योजना बनाई गई है। बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनने के साथ उद्यमी भी बनें। लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए युवाओं को राजनीति में भी आना चाहिए। बेटियों को स्थानीय चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल चुका है। 

PunjabKesariबच्चों को समान रूप से मिला लाभ

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 300 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश के 52 लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थियों को अंतरित की गई है। राज्य सरकार ने समान रूप से बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों की बेहतरी के लिए लगातार अच्छे कार्य कर रहा है। स्कूलों में शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गैर-सरकारी स्कूलों को भी आरटीई के अंतर्गत स्कूल फीस का वितरण किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!