जोरासी बनती जा रही हादसों की घाटी, लोडिंग वाहन पलटने से एक मासूम सहित 4 लोगों की मौत

Edited By meena, Updated: 02 Jun, 2021 04:23 PM

4 people including an innocent died due to overturning of loading vehicle

ग्वालियर की प्रसिद्ध जौरासी घाटी के हाइवे पर महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन पलटने से एक मासूम सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। वहीं घायलों में भी कुछ लोगों...

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर की प्रसिद्ध जौरासी घाटी के हाइवे पर महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन पलटने से एक मासूम सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। वहीं घायलों में भी कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि नरवर से गेहूं भरकर जा रहा महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन ग्वालियर हाईवे जौरासी घाटी पर पलट गया। लोडिंग वाहन में सवार एक मासूम सहित एक महिला और दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 5 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही बिलौआ पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य चलाया साथ ही तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को ग्वालियर भेजा गया।
PunjabKesari

आपको बता दें कि आज बुधवार की सुबह नए गांव निवासी कुछ लोग नरवर क्षेत्र से लोडिंग वाहन में गेहूं की फसल भरकर ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार में होने के कारण महिंद्रा में लोडिंग वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में लोडिंग वाहन में सवार दो पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा लेकिन इलाज मिलने से पहले ही एक महिला और मासूम बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज ग्वालियर सरकारी अस्पताल में जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!