Edited By meena, Updated: 08 Feb, 2023 02:41 PM

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में निजी स्कूल की 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सनसनीखेज मामला सामने आया है
कवर्धा(आदित्य श्रीवास्तव) : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में निजी स्कूल की 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला गुरुकुल स्कूल का है। कवर्धा सिटी कोतवाली जांच में जुट गई है। परिजनों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने व आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। कार्यवाही न होने की सूरत में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने घटना को बेहद निंदनिय बताया है। उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार की घटनाएं नही होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।