गणतंत्र दिवस पर 7 कैदियों की रिहाई, फूल माला पहनाकर किया विदा

Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2021 01:28 PM

7 prisoners released on republic day

गणतंत्र दिवस के मौके पर शासन की माफी के तहत मंगलवार को होशंगाबाद जिला जेल में आजीवन सजा काट रहे से सात बंदियो की रिहाई की गई। रिहा होने वाले कैदी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे और 14-15 साल जेल में बिताने के बाद प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के...

होशंगाबाद(गजेंद्र राजपूत): गणतंत्र दिवस के मौके पर शासन की माफी के तहत मंगलवार को होशंगाबाद जिला जेल में आजीवन सजा काट रहे से सात बंदियो की रिहाई की गई। रिहा होने वाले कैदी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे और 14-15 साल जेल में बिताने के बाद प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के अवसर  इनके आचरण को देखते हुए इन्हें शासन की माफी के तहत रिहा किया गया। सभी रिहा कैदियों को फूल माला पहनाकर रिहा किया गया वहीं परिजन भी उन्हें धूमधाम से घर ले गए।

PunjabKesari

कैदियों की रिहाई की खबर से उनके परिजन एवं इष्ट मित्रगण काफी संख्या में सुबह से ही जिला जेल के बाहर एकत्रित थे। रिहा किये गये बंदियो को फूल माला पहनाकर रिहा किया गया। इस दौरान आधा सैकड़ें के करीब लोग इन्हे चार पहिया वाहनों से लेने आये थे। लगभग एक दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहन भी जिला जेल के बाहर मौजूद थे। इस संबंध में होशंगाबाद जिले की जेल अधीक्षक  ऊषा राज ने बताया कि ये रिहाई शासन की माफी पाकर होती है।

PunjabKesari

जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों की रिहाई के लिए एक कमेटी होती है। जो बंदियो का आचरण और उनके चाल चलन व्यवहार को देखते हुए शासन से अनुशंसा करती है। शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए ही ऐसे बंदियो की रिहाई की जाती है।

PunjabKesari

गणतंत्र दिवस पर होशंगाबाद जिला जेल से ऐसे ही सात बंदियो की रिहाई की गई है जो इस क्राईट एरिया मे आते थे। इनमें से तीन बंदी बैतूल जिले के रहने वाले है। चार अन्य स्थानो के रहने वाले हैं। ये आजीवन कारावास की सजा से दंडित थे। गौरतलब रहे कि इन बंदियो को आजीवन कारावास की सजा होने के बाद 14 से 15 साल जेल मे बिताने के बाद रिहा किया गया।

PunjabKesari

जेल से कैदियों की रिहाई होते ही बाहर आते ही  परिजन और  मित्र खुश नजर आये और रिहा हुए कैदियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। सात बंदियो मे से  बैतूल निवासी रामप्रसाद राठौर और उनका पुत्र डैनी राठौर और एक साथी हरीश यादव भी रिहा किये गये। लंबी सजा काट चुके रामप्रसाद राठौर ने बताया कि वे काफी खुश है और वर्षो के बाद वे और उनका पुत्र अपने परिजनो से मिलेंगे। 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!