Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Sep, 2025 03:06 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में छतरीपुरा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में छतरीपुरा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और उसकी बेटी अपनी छत से पिस्टल से फायरिंग करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि संबंधित महिला और उसकी बेटी पहले भी विवादित गतिविधियों में संलिप्त रही हैं। चार दिन पहले भी विवाद को लेकर इनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी और प्रिवेंटिव एक्शन के तहत जेल भेजा गया था। अब वायरल वीडियो में पिस्टल से फायरिंग करने की पुष्टि होने पर दोनों को फिर से आरोपी बनाया गया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि छत से की गई फायरिंग किसी विवाद को लेकर हवाई फायरिंग हो सकती है। फिलहाल मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 125 (सीआरपीसी प्रिवेंटिव एक्शन) के तहत दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई, वह लाइसेंसी है या अवैध। यदि पिस्टल अवैध पाई जाती है तो आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
एडिशनल डीसीपी दंडोतिया ने बताया कि मां-बेटी दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वीडियो किसने बनाया और किस उद्देश्य से वायरल किया गया। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियां माहौल खराब करने वाली होती हैं और ऐसे मामलों में पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।