बिजली के 3 खंभों को तोड़कर दूध से भरा कंटेनर पलटा, घरों में बही दूध की नदियां लेकिन बत्ती हो गई गुल

Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2022 03:36 PM

a container full of milk overturned by breaking 3 electric poles

आगर मालवा के कानड़ में देर रात अनियंत्रित होकर दूध से भरा कंटेनर बिजली के खंभों से टकराकर पलट गया, जिसके बाद हजारों लीटर दूध बहते हुए लोगों के घरों में घुस गया। वहीं बिजली के खंभें गिरने से लाइट चली गई और कानड़ कई घंटों अंधेरे में डूब गया।

आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरेशी): आगर मालवा के कानड़ में देर रात अनियंत्रित होकर दूध से भरा कंटेनर बिजली के खंभों से टकराकर पलट गया, जिसके बाद हजारों लीटर दूध बहते हुए लोगों के घरों में घुस गया। वहीं बिजली के खंभें गिरने से लाइट चली गई और कानड़ कई घंटों अंधेरे में डूब गया।

PunjabKesari

दरअसल, घटना कानड़ में आगर मार्ग पर कानड़ के अंधे मोड़ पर शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे हुई। हजारों लीटर दूध से भरा कंटेनर आगर से निमरानी जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया, घटना में 11 केवी लाइन और एलटी लाइन के तीन पोल उखड़ गए जिसकी वजह से कई घंटों से कानड़ अंधेरे में डूबा रहा।  

PunjabKesari

हादसे के बाद कंटेनर के चालक को पुलिस ने स्थानीय रहवासियों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला हालांकि चालक सुरक्षित है, कंटेनर पलटने के कारण हजारों लीटर दूध लोगों के घरों में घुस गया, यहां ऐसा लग रहा था मानों दूध की नदी बह रही हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!