सेंट्रल जेल में बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची प्रेमिका, वीडियो शूट कर किया पोस्ट, मचा हड़कंप

Edited By meena, Updated: 30 Jan, 2026 05:31 PM

a girlfriend went to raipur central jail to meet her boyfriend

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुरक्षा में लापरवाही को लेकर चर्चा में है। जेल के मुलाकात कक्ष से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती अपने कैदी प्रेमी से मुलाकात करती दिखाई दे रही है...

रायपुर : छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुरक्षा में लापरवाही को लेकर चर्चा में है। जेल के मुलाकात कक्ष से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती अपने कैदी प्रेमी से मुलाकात करती दिखाई दे रही है। आरोप है कि यह वीडियो मुलाकात के दौरान मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया गया और बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। वायरल वीडियो में युवती अपने बॉयफ्रेंड के जन्मदिन का जिक्र करते हुए भावुक संदेश देती नजर आती है। वह बताती है कि जन्मदिन के मौके पर वह उससे मिलने जेल आई है, हालांकि इस बात का अफसोस भी जताती है कि वह इस खास दिन उसके साथ बाहर नहीं रह सकी।

वीडियो में मुलाकात कक्ष के भीतर की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, कैदी का नाम तारकेश्वर है, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।बताया जा रहा है कि युवक के जन्मदिन के कारण उसकी गर्लफ्रेंड ने मुलाकात की अनुमति ली थी। इसी दौरान उसने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर वीडियो रिकॉर्ड किया। बाद में एक अन्य वीडियो भी सामने आया, जिसमें फिल्म खुदा गवाह का गीत एडिट कर लगाया गया है।

मामले ने इसलिए तूल पकड़ लिया है क्योंकि जेल के विजिटिंग एरिया में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद मोबाइल फोन का अंदर पहुंचना, सुरक्षा जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या एंट्री प्वाइंट पर जांच में चूक हुई या नियमों की अनदेखी की गई-इस पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि युवती ने जेल परिसर के बाहर भी वीडियो रिकॉर्ड किया था और अंदर मुलाकात के दौरान भी मोबाइल का इस्तेमाल किया। वीडियो वायरल होने के बाद इसे सोशल मीडिया से हटाए जाने की भी चर्चा है।

इस पूरे मामले पर सेंट्रल जेल के जेलर योगेश क्षत्रीय ने बताया, 'मीडिया के माध्यम से इस वीडियो की जानकारी मिली है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो उपलब्ध नहीं है। मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।'

गौरतलब है कि रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़े वीडियो का यह पहला मामला नहीं है। बीते एक वर्ष में यह तीसरी घटना है, जब जेल के भीतर से कैदियों से जुड़े वीडियो वायरल हुए हैं।  करीब तीन माह पहले, एनडीपीएस आरोपी मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ का जेल के अंदर जिम करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, साथ ही अन्य कैदियों के साथ ली गई तस्वीरें भी सामने आई थीं। लगभग 11 माह पहले, झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के जेल परिसर में फोटोशूट कराते हुए चित्र वायरल हुए थे। वहीं दो साल पहले, हत्या के आरोप में बंद हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता का वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने जेल स्टाफ पर मारपीट और अवैध वसूली के आरोप लगाए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!