Edited By meena, Updated: 30 Jan, 2026 09:16 PM

अश्लील डांस को कला बताने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार मामला शराब की पैकेजिंग और उसके स्वास्थ्य पर संभावित प्रभाव से जुड़ा है...
रायपुर : अश्लील डांस को कला बताने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार मामला शराब की पैकेजिंग और उसके स्वास्थ्य पर संभावित प्रभाव से जुड़ा है। प्लास्टिक की बोतलों में शराब बेचने से कैंसर की आशंका को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने ऐसा जवाब दिया, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
गुरुवार को दुर्ग जिले में एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे मंत्री रामविचार नेताम से पर्यावरणविदों ने प्लास्टिक बोतलों में शराब बेचने को लेकर सवाल किया था। इस पर मंत्री ने हंसते हुए कहा कि प्लास्टिक की बोतल वाली शराब या कांच की बोतल वाली शराब से कैंसर होता है या नहीं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि “अनुभव लेने के बाद ही इस विषय में कुछ कहा जा सकता है।”
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में शराब की पैकेजिंग व्यवस्था में बदलाव का फैसला लिया है। सरकार ने कुछ श्रेणियों में शराब को प्लास्टिक बोतलों में बेचने की अनुमति दी है। सरकार का तर्क है कि इससे लागत कम होगी और वितरण व्यवस्था को आसान बनाया जा सकेगा। हालांकि, इस निर्णय का पर्यावरण संगठनों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्लास्टिक बोतलों का उपयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
यह पहला मौका नहीं है जब कृषि मंत्री रामविचार नेताम अपने बयान को लेकर विवादों में आए हों। इससे पहले गरियाबंद जिले में अश्लील डांस को लेकर दिए गए उनके बयान—जिसमें उन्होंने इसे “कला” बताया था—पर भी विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।