MP में अफसर पर सरेराह हमला! गाड़ी रुकवाकर की मारपीट, कार के कांच फोड़े

Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jan, 2026 11:24 PM

mp officer attacked in public car vandalised in morena

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब सरकारी अफसर भी सुरक्षित नहीं रहे।

मुरैना: (रोहित शर्मा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब सरकारी अफसर भी सुरक्षित नहीं रहे। शनिवार को दिनदहाड़े नगर निगम के मदाखलत अधिकारी एवं उपयंत्री फरमान खान पर सरेराह जानलेवा हमला किया गया। बदमाशों ने न सिर्फ अधिकारी के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी कार में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी।

घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की है। उपयंत्री फरमान खान नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर मुड़ियाखेड़ा क्षेत्र में नाला खुदवाने के लिए जा रहे थे। तभी जे.एस. गार्डन के सामने 7–8 युवकों ने उनकी कार को जबरन रुकवाया।

कांच खोलते ही बरस पड़े थप्पड़ और डंडे

फरमान खान के मुताबिक, युवकों ने बातचीत के बहाने उन्हें नीचे उतरने को कहा। जैसे ही उन्होंने कार का कांच थोड़ा सा खोला, हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। थप्पड़ मारे गए और डंडों से कार के आगे व ड्राइवर साइड के कांच तोड़ दिए गए। टूटे कांच लगने से उपयंत्री और चालक दोनों घायल हो गए।

थाने पहुंचे तो नहीं लिखी गई रिपोर्ट!

हमले के बाद फरमान खान निगम के अन्य कर्मचारियों के साथ स्टेशन रोड थाना पहुंचे, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने पहले उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इससे नाराज नगर निगम के इंजीनियर और कर्मचारी एकजुट होकर पहले कलेक्टर बंगले और फिर एसपी बंगले पहुंचे, लेकिन दोनों जगह अधिकारी मौजूद नहीं मिले। इसके बाद सभी फिर से स्टेशन रोड थाने लौटे, जहां सीएसपी की सक्रियता के बाद आखिरकार एफआईआर दर्ज की गई।

पहले मिली थी धमकी, अब हमला

उपयंत्री फरमान खान ने बताया कि एक दिन पहले गणेशपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सोनू सिकरवार नामक व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी थी। अधिकारी को आशंका है कि हमला उसी के लोगों ने कराया है।

सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्था

दिनदहाड़े अफसर पर हमला और शिकायत दर्ज करने में टालमटोल ने मुरैना की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों पर कितनी जल्दी और कितनी सख्ती से कार्रवाई करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!