रेप को पुण्य बताने वाले फूल सिंह बरैया का दिग्विजय सिंह ने किया बचाव, बोले- उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया

Edited By meena, Updated: 19 Jan, 2026 05:27 PM

digvijay singh defended phool singh baraiya who described rape as a virtuous ac

मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट महिलाओं पर दिए विवादित बयान को लेकर चारों तरफ से घिरे विधायक फूलसिंह बरैया को कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का साथ मिला...

भोपाल : मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट महिलाओं पर दिए विवादित बयान को लेकर चारों तरफ से घिरे विधायक फूलसिंह बरैया को कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का साथ मिला है। जहां एक तरफ अपने इस बयान को लेकर फूल सिंह बरैया अकेले पड़ गए थे जहां तक कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनको नोटिस भेजकर लिखित जवाब मांगा है। वहीं, विरोध के बाद अब पूर्व सीएम  दिग्विजय सिंह उनके साथ खड़े दिखाई दिए हैं। दिग्विजय सिंह ने ये बयान उनका नहीं है बल्कि उन्होंने एक किताब को कोट किया है।

दिग्विजय सिंह बोले- किताब के राइटर पर हो कार्रवाई

दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि बरैया ने कोई निजी टिप्पणी नहीं की, बल्कि पटना यूनिवर्सिटी के एक ब्राह्मण प्रोफेसर द्वारा लिखी गई किताब की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि बरैया के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, जिससे बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  “अगर कार्रवाई करनी है तो आप झा के खिलाफ कर सकते हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे। यह किताब राजकमल प्रकाशन ने छापी है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन आप वो भी नहीं करेंगे। आखिर क्यों?”

फूल सिंह बरैया भी दे चुके सफाई

अपने बयान को लेकर घिरे फूल सिंह बरैया ने कहा - 'जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है। वह कथन हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी रह चुके हैं। उनकी किताब 'खट्टर काका' में लिखा है मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था। मैं खुद उस बयान से सहमत नहीं हूं।

क्या था विवादित बयान

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा...खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप करने का मन हो जाता है, जबकि SC ST OBC में सुंदर लड़कियां होती नहीं हैं..उनके साथ रेप इसलिए होते हैं क्योंकि धर्म ग्रंथों में लिखा है एसटी एससी महिलाओं के साथ संबंध बनाने से तीर्थ करने जितना फल मिलता है। धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ नहीं जा पाता, तो शेड्यूल कास्ट की महिलाओं के साथ सहवास करने से तीर्थ का फल मिलता है।” उन्होंने आगे यह भी कहा- “जो लोग तीर्थ नहीं जा पाते, वे धर्मग्रंथों के अनुसार चलते हैं, घर पर रहते हैं और रात के अंधेरे में शेड्यूल कास्ट की लड़की को पकड़ते हैं, फिर उसके साथ सहवास करते हैं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!