MP कांग्रेस मिशन ‘गांव’ पर बलिहार राहुल: जीतू को दे दिया फ्री हैंड, बताया 24 घंटे काम करने वाला अध्यक्ष

Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Jan, 2026 03:13 PM

congress high command backs jitu patwari gives free hand on mp organisation

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ इंदिरा भवन, नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ इंदिरा भवन, नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में चल रहे ‘बूथ चलो, गाँव चलो’ अभियान (2026) के तहत राज्य भर की ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों के तेज़ी से गठन को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में अहम कदम बताया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि जीतू पटवारी 24 घंटे काम करने वाले अध्यक्ष हैं और वे सरकार के खिलाफ दमदारी से आवाज़ उठाते हैं। शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि संगठनात्मक फैसलों को लागू करने के लिए जीतू पटवारी को पूरा फ्री हैंड दिया गया है।

PunjabKesariसाथ ही यह संदेश भी दिया गया कि कांग्रेस अनुशासन को लेकर पूरी तरह गंभीर है और पार्टी नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कमलेश्वर पटेल उपस्थित रहे।

बैठक में मध्यप्रदेश की राजनीतिक स्थिति, संगठन की मौजूदा हालत और आगामी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!