शंकराचार्य मामला गरमाया! MP में कांग्रेस नेता उपवास पर बैठे

Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jan, 2026 02:10 PM

congress protest in bhopal over shankaracharya insult issue

विमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य महाराज के अपमान को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

भोपाल। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य महाराज के अपमान को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार लगातार सनातन परंपराओं और धर्म गुरुओं का अपमान कर रही है।

PunjabKesariकांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि काशी में मंदिरों को तोड़ा गया और मणिकर्णिका घाट पर तोड़फोड़ की गई है, जिससे धार्मिक आस्था पर सीधा प्रहार हुआ है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि

हजारों साल पुरानी सनातन परंपराओं के अनुसार शंकराचार्य जी महाराज से कभी किसी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं मांगा गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की अपनी मार्कशीट पर सवाल उठते हैं, वे आज शंकराचार्य जी से प्रमाण पत्र मांग रहे हैं।

जीतू पटवारी ने कहा कि गंगा स्नान से शंकराचार्य जी को रोकने का दुस्साहस किसी ने पहले नहीं किया और शंकराचार्य जी सनातन धर्म की सबसे बड़ी विरासत हैं। उन्होंने बटुकों की शिखा खींचकर दी गई पीड़ा को अक्षम्य अपराध बताया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!