Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Dec, 2025 10:53 PM

मध्य प्रदेश के भोपाल में सनकी आशिक का खौफनाक चेहरा सामने आया है।
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल में सनकी आशिक का खौफनाक चेहरा सामने आया है। छोला थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के ओपन एरिया में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को बंधक बनाकर गोली मार दी। यह सनसनीखेज वारदात उस समय हुई, जब युवती अपने दोस्तों के साथ होटल में मौजूद थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक जय दुबे काफी समय से युवती पर दबाव बना रहा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने होटल के खुले परिसर में युवती को जबरन रोक लिया। युवती के दोस्तों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी के उग्र रवैये को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पुलिस के पहुंचते ही आरोपी और ज्यादा बेकाबू हो गया। पुलिस को देखकर उसने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली युवती के कंधे में जा लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को आरोपी के कब्जे से छुड़ाया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
युवती की हालत स्थिर
डॉक्टरों के मुताबिक युवती की हालत फिलहाल स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है।
नए एंगल से जांच
प्रारंभिक जांच में मामला एकतरफा प्रेम, शक और रिश्तों में तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि—
आरोपी के पास हथियार कहां से आया
क्या आरोपी पहले भी युवती को धमका चुका था
होटल की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक तो नहीं हुई
दोस्तों के सामने इस तरह की वारदात को अंजाम देने के पीछे आरोपी की मंशा क्या थी
छोला थाना पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।