Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jun, 2024 12:16 AM

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में दामाद की पिटाई का मामला सामने आया है।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में दामाद की पिटाई का मामला सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मामला देर रात छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर के गेट के सामने का है। जहां एक 20 साल की आदिवासी महिला जिज्जी बाई को जहर खाने पर परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया।
इसी दौरान महिला का पति मुंगेरी आदिवासी भी मौके पर पहुंच गया था, जिस को देखते ही महिला के परिजन मायके पक्ष वाले भड़क गए और दामाद के साथ जमकर मारपीट कर दी। जहां पिटाई के बीच वह भाग खड़ा हुआ। मौके पर मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर के पास ग्राम बृजपुरा निवासी महिला के पिता और परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी और दामाद छतरपुर में रहते हैं। उनका आरोप है कि उनकी बेटी को उनका दामाद प्रताड़ित करता था और इस बार उसके पति ने उसे जबरन जहर खिलाया है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आये हैं। जहां उसका ईलाज चल रहा है, और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।