Edited By meena, Updated: 12 Feb, 2024 12:05 PM

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में लॉन्ड्री का काम करने वाले एक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई...
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में लॉन्ड्री का काम करने वाले एक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में कोई नहीं था। पूरा परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था।

दरअसल, आगजनी की यह पूरी घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र के मोती तबेला इलाके की है, जहां पर रहने वाले बलराम लश्करी लॉन्ड्री का काम करते हैं। रविवार रात वे अपने पूरे परिवार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे, इस दौरान उनके घर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने इस पूरी आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घर में हुए शार्ट सर्किट के कारण यह आगजनी की घटना गठित हुई थी। गनीमत रही कि घर में किसी भी सदस्य के ना होने के चलते कोई भी जनहानि नहीं हुई है।