Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Oct, 2024 04:59 PM
भोपाल जिले में आने वाले वैशाली नगर में रहने वाले इवेंट मैनेजर ने सुसाइड कर लिया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में आने वाले वैशाली नगर में रहने वाले इवेंट मैनेजर ने सुसाइड कर लिया है। इवेंट मैनेजर ने सुसाइड क्यों किया इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है, युवक ने बड़े भाई की सगाई के एक दिन पहले सुसाइड कर लिया ,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया।
युवक का नाम समर था और समर वैशाली नगर में रहता था और इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था। समर ने रात में अपने कमरे में फांसी लगा ली, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुक्रवार को समर के बड़े भाई की सगाई थी और उसने इसके लिए दो दिन पहले शॉपिंग भी की थी। अचानक उसके सुसाइड के बाद परिजनों की खुशियां गम में बदल गई हैं।