Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2024 09:21 AM
दतिया जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, आपको बता दें कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की थी पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक पर आत्महत्या के लिए भड़काने का मामला दर्ज किया है। अभी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को रिछारा फाटक बरिया के नीचे रहने वाली भावना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जब पति घर पर पहुंचा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जब पुलिस ने कॉल डिटेल चेक किया तो पता चला कि महिला को नंदराम फोन कर परेशान करता था आरोपी युवक महिला से मिलने का भी दबाव बना रहा था इससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की थी, दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं, जल्द पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी।