Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jul, 2024 07:13 PM

छतरपुर जिले में एक युवक ने पहले अपने हाथ की नस काटी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवक ने पहले अपने हाथ की नस काटी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, 19 वर्षीय युवक शराब के नशे में आया और उसने मौत को गले लगा लिया यह घटना बमीठा थाना क्षेत्र की है। बमीठा थाना क्षेत्र में आने वाले शांति नगर कॉलोनी में बाबूलाल कुशवाहा ने अपने कमरे में गेट बंद कर पहले शराब पी और उसके बाद अपने हाथ की नस काट ली थी। फिर उसने घर के अंदर पाइप से साड़ी पर फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया।
मृतक की मां जम्मू में मजदूरी करती है।युवक घर पर अकेला रहता था। जब मामा खाने के लिए युवक को बुलाने आया तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है, आवाज लगाई तो कोई हलचल नहीं हुई फिर रोशनदान से झांक कर देखा तो युवक फांसी पर लटका हुआ था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, बुधवार की सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है बमीठा थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।