Edited By Vikas Tiwari, Updated: 26 Feb, 2023 03:59 PM

कटनी में थाना प्रभारी की गाड़ी में बम फेंकने की धमकी (throw bombs) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक टीआई की गाड़ी में बम फेंकने की बात कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद टीआई ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई...
कटनी (संजीव वर्मा): सोशल मीडिया (Social Media) में टीआई की गाड़ी में बम फेंकने की धमकी देने का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। जिस युवक ने बम (bomb) फेंकने की धमकी दी है, वह कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला सौरभ गुप्ता (Saurabh Gupta katni) है। वीडियो की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली टीआई अजय सिंह ने वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सौरभ गुप्ता नाम का युवक वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहा है कि वह अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकता है।
प्यार पाने के लिए थाना प्रभारी की गाड़ी में बम फेंकने को तैयार युवक!
जिस युवती से वह प्यार करता है, उसने उसे टीआई की गाड़ी में बम फेंकने के लिए कहा है। प्यार को पाने के लिए युवक कुछ भी कर सकता है। इसी वजह से आने वाले दिनों में वह टीआई की गाड़ी में बम फेंकेगा। इस मामले में कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। युवक का नाम सौरभ गुप्ता है उसके खिलाफ पहले भी एक छेड़छाड़ का मामला दर्ज है।
युवक के खिलाफ पहले से दर्ज है छेड़छाड़ का मामला: पुलिस
पुलिस के मुताबिक सौरभ गुप्ता युवती से एक तरफा प्यार करता है। युवती परेशान होकर अपना घर छोड़कर कहीं दूसरी जगह पर रहती है। इस मामले में युवती के बयान लिए जाएंगे। जिसमें पूछा जाएगा कि उसने युवक से बम फेंकने के लिए कहा है या नहीं। पूरे मामले की जांच के बाद युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।