खैरागढ़ के सर्रागोंदी में आस्था पर हमला! हनुमान मंदिर प्रस्तावित स्थल पर अपवित्र सामग्री शराब की बोतलें फेंकने से बवाल

Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Jan, 2026 06:02 PM

throwing a liquor bottle at the proposed temple site created a ruckus

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान अब केवल जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि उनकी आस्था और विश्वास का केंद्र बन चुका है।

खैरागढ़। (हेमंत पाल): खैरागढ़ जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सर्रागोंदी में हिंदू आस्था से जुड़े एक स्थल पर कथित रूप से अपवित्र सामग्री फेंके जाने की घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। नए साल की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उस स्थान पर शराब की खाली बोतलें डिस्पोजल प्लेट और पानी के पाउच बोरी में भरकर फेंक दिए गए जहां पीपल वृक्ष कटने के बाद हनुमान मंदिर निर्माण का प्रस्ताव है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। ग्रामीणों के साथ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में खैरागढ़ थाना पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

PunjabKesariआस्था से जुड़ा स्थल सुनियोजित साजिश का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान अब केवल जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि उनकी आस्था और विश्वास का केंद्र बन चुका है। कुछ समय पूर्व यहां मौजूद पीपल वृक्ष को काटे जाने से ग्रामीणों की भावनाएं पहले ही आहत हो चुकी थीं। अब उसी स्थान पर इस तरह की अपवित्र सामग्री फेंकना किसी सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करता है जिसका उद्देश्य गांव में तनाव और धार्मिक भावनाओं को भड़काना है।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया है ताकि गांव का शांतिपूर्ण माहौल खराब किया जा सके। उन्होंने इसे बेहद निंदनीय और शर्मनाक हरकत बताया।

90 वर्षीय देवला बाई का भावनात्मक जुड़ाव

इस घटना ने उस समय और भावनात्मक रूप ले लिया जब ग्रामीणों ने बताया कि 90 वर्षीय देवला बाई जिन्होंने पहले पीपल का पौधा लगाया था आज भी रोजाना वहां जाकर नए लगाए गए पीपल के पौधे को पानी देती हैं। वृद्धा का इस स्थल से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है। ऐसे में वहां अपवित्र सामग्री फेंका जाना न केवल धार्मिक भावना बल्कि बुजुर्ग महिला की आस्था और सम्मान का भी अपमान माना जा रहा है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि पुलिस द्वारा शीघ्र आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में जहर घोलने का काम करती हैं जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

PunjabKesariपुलिस ने शुरू की जांच

खैरागढ़ थाना पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है वहीं ग्रामीणों की नजर अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!