Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Jan, 2026 06:02 PM

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान अब केवल जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि उनकी आस्था और विश्वास का केंद्र बन चुका है।
खैरागढ़। (हेमंत पाल): खैरागढ़ जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सर्रागोंदी में हिंदू आस्था से जुड़े एक स्थल पर कथित रूप से अपवित्र सामग्री फेंके जाने की घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। नए साल की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उस स्थान पर शराब की खाली बोतलें डिस्पोजल प्लेट और पानी के पाउच बोरी में भरकर फेंक दिए गए जहां पीपल वृक्ष कटने के बाद हनुमान मंदिर निर्माण का प्रस्ताव है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। ग्रामीणों के साथ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में खैरागढ़ थाना पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
आस्था से जुड़ा स्थल सुनियोजित साजिश का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान अब केवल जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि उनकी आस्था और विश्वास का केंद्र बन चुका है। कुछ समय पूर्व यहां मौजूद पीपल वृक्ष को काटे जाने से ग्रामीणों की भावनाएं पहले ही आहत हो चुकी थीं। अब उसी स्थान पर इस तरह की अपवित्र सामग्री फेंकना किसी सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करता है जिसका उद्देश्य गांव में तनाव और धार्मिक भावनाओं को भड़काना है।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया है ताकि गांव का शांतिपूर्ण माहौल खराब किया जा सके। उन्होंने इसे बेहद निंदनीय और शर्मनाक हरकत बताया।
90 वर्षीय देवला बाई का भावनात्मक जुड़ाव
इस घटना ने उस समय और भावनात्मक रूप ले लिया जब ग्रामीणों ने बताया कि 90 वर्षीय देवला बाई जिन्होंने पहले पीपल का पौधा लगाया था आज भी रोजाना वहां जाकर नए लगाए गए पीपल के पौधे को पानी देती हैं। वृद्धा का इस स्थल से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है। ऐसे में वहां अपवित्र सामग्री फेंका जाना न केवल धार्मिक भावना बल्कि बुजुर्ग महिला की आस्था और सम्मान का भी अपमान माना जा रहा है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि पुलिस द्वारा शीघ्र आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में जहर घोलने का काम करती हैं जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
खैरागढ़ थाना पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है वहीं ग्रामीणों की नजर अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है।