Edited By Desh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 02:47 PM

इंदौर में इन दिनों सोशल मीडिया पर बीडीडीएस में पदस्थ तीन आरक्षकों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं और हाथ में शराब की बोतल लेकर रील बना रहे हैं ।
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में इन दिनों सोशल मीडिया पर बीडीडीएस में पदस्थ तीन आरक्षकों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं और हाथ में शराब की बोतल लेकर रील बना रहे हैं । वीडियो के अधिकारियों को पास पहुंचते ही इस पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
शो कॉज नोटिस के जारी होते ही तीनों पुलिस कर्मियों ने माफी मांगी है और वीडियो जारी किए हैं।पुलिसकर्मियों ने माफी मांगते हुए आम जनता से हेलमेट लगाने और अनुशासन का पालन करने की अपील की है।
दरअसल तीन पुलिस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो इंदौर की पुलिस लाइन का बताया जा रहा है। बीडीडीएस के तीन आरक्षक जयवीर सिकरवार , उत्तम और कुलदीप वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। जयवीर इसी वीडियो में डीआरपी लाइन में पैदल जाता है, जहां कुलदीप और बाइक पर बैठा दूसरा पुलिसकर्मी उसे रोकता है। इसके बाद वे शराब की बोतल दिखाकर उसे साथ चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।