नियमों से मजाक पड़ा महंगा,बिना हेलमेट बाइक चलाने और साथी आरक्षक को शराब बोतल दिखाकर रील बनाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई

Edited By Desh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 02:47 PM

action taken against police personnel for riding a bike without helmet in indore

इंदौर में इन दिनों सोशल मीडिया पर बीडीडीएस में पदस्थ तीन आरक्षकों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं और हाथ में शराब की बोतल लेकर रील बना रहे हैं ।

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में इन दिनों सोशल मीडिया पर बीडीडीएस में पदस्थ तीन आरक्षकों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं और हाथ में शराब की बोतल लेकर रील बना रहे हैं । वीडियो के अधिकारियों को पास पहुंचते ही इस पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।

शो कॉज नोटिस के जारी होते ही तीनों पुलिस कर्मियों ने माफी मांगी है और वीडियो जारी किए हैं।पुलिसकर्मियों ने माफी मांगते हुए आम जनता से हेलमेट लगाने और अनुशासन का पालन करने की अपील की है।

PunjabKesari

दरअसल तीन पुलिस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,  जो इंदौर की पुलिस लाइन का बताया जा रहा है। बीडीडीएस के तीन आरक्षक जयवीर सिकरवार , उत्तम और कुलदीप वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।  जयवीर इसी वीडियो में डीआरपी लाइन में पैदल जाता है, जहां कुलदीप और बाइक पर बैठा दूसरा पुलिसकर्मी उसे रोकता है। इसके बाद वे शराब की बोतल दिखाकर उसे साथ चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!