Edited By meena, Updated: 29 Mar, 2023 01:38 PM

उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में प्रसिद्ध अभिनेता दीपक तिजोरी ने भगवान मंगलनाथ पूजा कर आशीर्वाद लिया
उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में प्रसिद्ध अभिनेता दीपक तिजोरी ने भगवान मंगलनाथ पूजा कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने भात पूजा के साथ मंगल दोष निवारण का पूजन किया। इससे पहले भी कई बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां मंगलनाथ मंदिर स्थित पहुंचकर भात पूजन के लिए मंगलनाथ मंदिर पहुंचे हैं।
मंगलनाथ मंदिर पर दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु रोज यहां पहुंचते हैं। यहां मंगलवार को पूजन करवाने वालों की काफी भीड़ रहती है। 90 के दशक में आई कई फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके एक्टर दीपक तिजोरी उज्जैन पहुंचे। उन्होंने मंगल दोष निवारण के लिए मंगलनाथ मंदिर करीब 1 घंटे से अधिक समय तक भगवान का पूजन अर्चन किया।