राज्यमंत्री के जिले में अजीब गड़बड़झाला, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चल रहा प्राइवेट स्कूल,दावों की खुली पोल

Edited By Desh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 09:41 PM

private school operating in ayushman arogya mandir in singrauli

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टिकोण से बनाये गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं। जी हां आपको हैरानी हो सकती है लेकिन  ऐसा हुआ है।

सिंगरौली(अंबुज तिवारी) मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टिकोण से बनाये गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं। जी हां आपको हैरानी हो सकती है लेकिन  ऐसा हुआ है।

PunjabKesari

आयुर्वेद औषधालय के भवन में प्राइवेट स्कूल का संचालन

दरअसल सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखण्ड के ग्राम लमसरई में स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय के भवन में प्राइवेट स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें मास्टर साहब बाकायदा बाहर कुर्सी में बैठकर धूप ले रहे हैं और अंदर टाट पट्टी में बच्चे बैठे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की पोल खोल रही तस्वीर

कलेक्टर गौरव बैनल ने जिले में आते ही स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया था.ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे.लेकिन इस तस्वीर ने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी है।

हालांकि अब  कलेक्टर को इस मामले में संज्ञान लेकर विधिवत जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.जितने माह से इस आरोग्य मंदिर में विद्यालय का संचालन हो रहा है यहां पदस्थ कर्मचारियों का उतने माह का वेतन काटकर उनके ऊपर अन्य कार्यवाही करनी चाहिए.साथ में स्कूल का संचालन करने वाले के खिलाफ भी ठोस कार्यवाही करने की जरूरत है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं इस क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था भला कितनी दुरुस्त होगी, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह दुर्दशा राज्यमंत्री के क्षेत्र में है.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!