MP BJP में सब ठीक नहीं! अब इस जिले के पार्षदों ने खोला मोर्चा! इस्तीफे की चेतावनी

Edited By Desh sharma, Updated: 23 Sep, 2025 04:39 PM

all is not well within the mp bjp now councilors from this district have opene

प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन फिर भी BJP के लिए मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है।   अब रीवा से  पार्टी के लिए टेंसन वाली खबर सामने आ रही है। जिले की नगर परिषद चाकघाट में अध्यक्ष विभव जायसवाल और पार्षदों में टकराव सामने आया है।

रीवा (MP DESK): प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन फिर भी BJP के लिए मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है।  अब रीवा से  पार्टी के लिए टेंशन वाली खबर सामने आ रही है। जिले की नगर परिषद चाकघाट में अध्यक्ष विभव जायसवाल और पार्षदों में टकराव सामने आया है। नगर परिषद के कई पार्षद कलेक्टर के पास अविश्वास प्रस्ताव लेकर पहुंचे हैं। कलेक्टर के पास पहुंचे पार्षदों का दावा किया कि परिषद के 15 पार्षदों में से 12 पार्षदों एक साथ है। अध्यक्ष के व्यवहार को लेकर सभी पार्षद नाराज हैं। हालांकि कलेक्टर मौजूद नहीं थे तो पार्षदों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

अध्यक्ष के व्यवहार को लेकर सभी पार्षद नाराज

मामले पर कलेक्टर ने पार्षदों से मुलाकात करने के लिए कहा है । विरोध का सुर अलापने वाले पार्षदों में तीन पीआईसी के मेंबर बताए गए हैं। पार्षदों का यह भी आरोप है कि विकास कार्य अध्यक्ष की मनमानी की वजह से बाधित हो रहे हैं। वे जनता की समस्याएं पार्षद के सामने रखते हैं तो वह अभद्र तरीके से बर्ताव करते हैं। जिसकी वजह से चाकघाट नगर का विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा है। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए अध्यक्ष को हटाकर नए अध्यक्ष का चयन करने की मांग की गई है।

इसके साथ ही चाकघाट के पार्षदों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर यदि कोई एक्शन नहीं होता है तो  वे  पार्षद पद से इस्तीफा दे देंगे। किसी भी तरह से  यदि कार्रवाई में ना-नकुर की गई तो इस्तीफा कलेक्टर को सौंप देंगे।

वहीं गौर करने वाली बात है कि  बीते दिनों चाकघाट में आयोजित सभा में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला सहित भाजपा जिला अध्यक्ष की तस्वीरें पोस्टरों से गायब थीं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!