Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Mar, 2025 12:29 PM

खंडवा में कुएं में डूबने से बुजुर्ग महिला की मौत
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कुएं में डूबने से 8 साल की एक बच्ची और एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। मूंदी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला अपने रिश्तेदार की 8 वर्षीय बालिका को लेकर खेत पर गई थी। इस बीच बालिका चिंकी उम्र 8 वर्ष पिता विनोद का पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई।
बच्ची को कुएं में गिरता देख 75 वर्ष की दादी रेशम बाई भी कुएं में कूद गई थीं। काफी देर तक जब दोनों घर नहीं आए तो महिला का बेटा सजन सिंह दोनों को देखने खेत पर गया, जहां कुएं के पास बच्ची की चप्पल दिखाई दी, महिला रेशमबाई का शव पानी में दिखा जिसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई।
तत्काल परिवार और गांव के लोग खेत पर पहुंचे और मूंदी पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी पर मूंदी पुलिस और उनकी टीम मौके पर पहुंची और महिला को बाहर निकाला, वहीं बच्ची की तलाश करने पर बच्ची नहीं मिली जिसके बाद कुएं का पानी खाली किया गया। फिर बच्ची के शव को बाहर निकाला गया और पंचनामा बनाकर दोनों के शव को मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। दोनों के शव का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।