नाराज किसानों ने टावर पर चढ़कर आत्महत्या की दी धमकी, यह है वजह

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 30 Nov, 2018 03:28 PM

angry farmers threaten suicide by climbing towers this is the reason

रामनगर के इटमा गांव में दो किसान टावर पर चढ़कर फ़ांसी लगाने की धमकी दे रहे हैं। इनका कहना है कि हाईटेंशन...

सतना: रामनगर के इटमा गांव में दो किसान टावर पर चढ़कर फ़ांसी लगाने की धमकी दे रहे हैं। इनका कहना है कि हाईटेंशन लाईन बिछाने वाली पावर ग्रिड कम्पनी ने मुआवजा नहीं दिया तो वो फंदे से लटककर आत्महत्या कर लेंगे।

PunjabKesari

ज़िले के इटमा मझियार गांव में दो युवक देवेन्द्र सिंह और रविकांत द्विवेदी अलग-अलग टावर पर चढ़े हुए हैं और फांसी का फंदा लगा कर जान गवानें की धमकी दे रहे हैं। वहीं टावर के नीचे खड़े गांव के दूसरे किसान भी इनका समर्थन कर रहे हैं। दरअसल 2015 में सतना से चमराडोल तक हाईटेंशन लाईन बिछाने का काम शुरू किया गया था। पावर ग्रिड कम्पनी ने रामनगर नागौद व मैहर के दो दर्जन से अधिक गांवो के किसानों की भूमि बड़े पैमाने पर अधिग्रहण कर ली। जिसके बदले किसानों को लाखों का मुआवजा दिया जाने का वायदा किया था। लेकिन कंपनी ने कुछ किसानों को ही मुआवजा दिया और कुछ किसानों का मुआवजा दिए बिना ही उनकी जमीनों में टावर खड़े कर दिए गए।

PunjabKesari
 

बता दें कि प्रदेश में यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुआवजे को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच झड़प हुई हो। किसान जहां मुआवजा ना मिलने की बात कह रहे हैं। वहीं प्रशासन का कहना है की जिसका जो मुआवजा बनता था वो दिया जा चुका है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि किसी दिन कोई  किसान ने फंदे से लटककर जान दे दी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!