भोपाल में एक और 'हनी ट्रैप' का पर्दाफाश, वीडियो बनाकर ग्राहक को करता था ब्लैकमेल

Edited By meena, Updated: 25 Sep, 2019 04:09 PM

another  honey trap  busted in bhopal

हनीट्रैप का बहुचर्चित मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भोपाल में पुलिस ने एक और ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसमें शामिल युवतियां जिस्मफ़रोशी कर ग्राहक के अश्लील वीडियो बनाती थी और फिर ब्लैकमेल कर वसूली करती थी। ये गिरोह 11 साल से सक्रिय था...

भोपाल: हनीट्रैप का बहुचर्चित मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भोपाल में पुलिस ने एक और ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसमें शामिल युवतियां जिस्मफ़रोशी कर ग्राहक के अश्लील वीडियो बनाती थी और फिर ब्लैकमेल कर वसूली करती थी। ये गिरोह 11 साल से सक्रिय था। निशातपुरा थाना पुलिस ने इसमें सक्रिय दो महिलाओं नीपा और रिवाना सहित रुपनारायण गिरी और दीपांकर मंडल को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन ज़ब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि वैसे तो इन चारों को अड़ीबाजी और धमकाने के आरोप में पकड़ा था लेकिन इनसे पूछताछ में ऐसे मामले का खुलासा हुआ जिससे भोपाल पुलिस के भी होश ही उड़ गए।


PunjabKesari

यह गिरोह ऐसे करता था काम
नीपा और उसकी साथी रिवाना सोशल मीडिया और बेबसाइट के जरिये लोगों से दोस्ती करके होटल में बुलाती थी और जिस्मफरोशी करती थी और हर रात के बदले 15-20 हजार रुपये लेती थी। दोनों युवतियां नाम बदल-बदल कर लोगों से मिलती थीं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि नीपा अपना नाम प्रिया विश्वास, नुपुर विश्वास, मिष्टी विश्वास, रुही जैसे नामों से बदलकर उपयोग करती रही है। वहीं रिवाना अपना नाम आबी, रिया, रिजवाना जैसे नामों का इस्तेमाल करती थी।


PunjabKesari

पुलिस से शिकायत का डर

इस गिरोह में दीपांकर ग्राहकों को ढूंढकर नीपा और रिवाना से पहले जिस्मफरोशी कराता था और बदले में ग्राहकों से कैश लेता था। इतना ही नहीं उन्ही ग्राहकों का अश्लील वीडियो बनाकर पुलिस में रेप की शिकायत करने का डर दिखाकर तीन से चार लाख रुपये तक की रकम वसूली जाती थी। पुलिस ने बताया कि रिवाना और नीपा फ्लाइट से मुंबई, दिल्ली, गोवा, लोनावाला और अन्य बड़े शहरों में जाकर 5 स्टार होटलों में रुककर जिस्मफरोशी करती थी। इस धंधे में लिप्त नीपा 2013 में थाना पिपलानी मे देह व्यापार के तहत गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुकी है।

PunjabKesari

ऐसे सामने आया मामला
इस मामले की शिकायत गिरोह में शिकार हो चुके भोपाल के रहने वाले एक शख्स ने की निशातपुरा थाने में की थी। लिखित शिकायत के अनुसार, नीपा धोटे, रिवाना बेग, रूपनारायण गिरि, दीपांकर मंडल उर्फ बाबू ये सभी लगभग एक साल पहले उसकी मोबाइल शॉप पर आए और फिर नीपा ने एक मोबाइल खरीदकर फाइनेंस कराया था। उसी दौरान इनके बीच नज़दीकी बढ़ी। आठ महीने पहले आरोपी महिलाओं ने कारोबारी को अपने जाल में फंसा लिया और पांच लाख की डिमांड करने लगीं। महिलाओं ने कारोबारी और उसके भाई का अश्लील वीडियो बना लिया था  और धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वो उसके ख़िलाफ रेप की झूठी शिकायत कर एफआईआर दर्ज करा देंगी और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देंगी। बदनामी के डर से कारोबारी ने 80 हजार रुपए एक महिला आरोपी के अकाउंट में ट्रासंफर भी किए। गिरोह ने और बड़ी रकम की मांग की लेकिन कारोबारी इससे ज़्यादा पैसे इन महिलाओं को नहीं दे पाया। इसके बाद गैंग ने कारोबारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!