Edited By meena, Updated: 23 May, 2023 03:12 PM

इंदौर कोटा नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान आगर कोतवाली पुलिस ने 712 अवैध अंग्रेजी शराब पेटी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): इंदौर कोटा नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान आगर कोतवाली पुलिस ने 712 अवैध अंग्रेजी शराब पेटी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। SP संतोष कोरी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी।
आगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। जहां इंदौर कोटा नेशनल हाईवे से 712 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी ट्रक से परिवहन करते हुए पकड़ी और दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। SP संतोष कोरी ने आज प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अमृतसर से ट्रक में परिवहन करते हुए शराब इंदौर की ओर ले जा रही थी जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल एक करोड़ 17 लाख 21 हजार 600 का माशूका जब्त किया।
बता दे कि आगर पुलिस की सप्ताह की ये दूसरी बड़ी सफलता है। इसी सप्ताह में शराब की एक और बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।