Edited By meena, Updated: 15 Apr, 2025 12:27 PM

मध्यप्रदेश प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देश पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जिले में मनाई गई...
सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्यप्रदेश प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देश पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जिले में मनाई गई। जन अभियान परिषद ने इस मौके पर जिले के प्रत्येक विकासखंड में व्याख्यानमाला का आयोजन किया। देवसर के शासकीय महाविद्यालय में भी इस अवसर पर व्याख्यान माला आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष प्रणव पाठक शामिल हुए। डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रणव पाठक ने अपने संबोधन में बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करने वाले भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का जीवन सामाजिक समरसता,एकता और उच्च मानवीय आदर्शों का प्रतीक है।
प्रणव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर इस देश की अमूल्य धरोहर हैं उन्होंने समाज के सच्चे नायक होने का प्रमाण अपने आदर्श कार्यों के रूप में देश के के समक्ष प्रस्तुत किया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। बाबा साहब के द्वारा लिखे हुए संविधान ने सभी जाति व धर्म के लोगों को बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार प्रदान किए हैं। पाठक ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को डॉ. अंबेडकर के जीवन से जुड़ी पुस्तकें पढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि जयंती मनाने का सिर्फ यह आशय नहीं है कि हम कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करें बल्कि हम सबको उनके जीवन की चुनौतियों के बारे में जानने भी जानने की आवश्यकता और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष केशव प्रसाद सिंह, जनपद सदस्य बबोल सिंह, जन अभियान परिषद के वीसी प्रभुदायल दाहिया, शिवनाथ मिश्रा, द्वारिका कुशवाहा, विवेकानंद द्विवेदी, अनिल कुमार कुशवाहा, प्रमोद मिश्रा, परामर्शदाता अंबरीश कुमार पाठक, सियाराम जायसवाल, राधेश्याम जयसवाल, संगम शुक्ला, विनय चतुर्वेदी, दिलीप सिंह चौहान, रोहित पाण्डेय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।