Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Jul, 2024 10:14 AM

नर्मदापुरम जिले में बिजली सब स्टेशन के ऑफिस के बाहर अजगर के बच्चे रेंगते हुए दिखे हैं।
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बिजली सब स्टेशन के ऑफिस के बाहर अजगर के बच्चे रेंगते हुए दिखे हैं। यह देखकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी हैरान हो गए, तत्काल सूचना सांप पकड़ने वाले को दी गई। इसके बाद अजगर के बच्चों का रेस्क्यू करने के लिए रवि टंडन को बुलाया गया। रवि टंडन ने कमरे में रेंग रहे अजगर के बच्चों को पकड़ा और तब जाकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। वहीं अजगर के बच्चे निकलने से आसपास के लोग भी डरे हुए हैं। सांप पकड़ने वाले युवक रवि टंडन का कहना है कि यह अजगर के बच्चे हैं और उन्होंने 12 अजगर सांप के बच्चे पकड़ लिए हैं।
शनिवार को तीन सांप के बच्चे पकड़े थे फिर रविवार को तीन और बच्चे रेस्क्यू किए गए। इसके बाद 6 और सांप के बच्चों को रेस्क्यू किया गया है रवि का कहना है कि आसपास कहीं अजगर सांप ने अंडे दिए होंगे यह सांप जहरीला नहीं होता है। लेकिन अजगर सांप शरीर से लपेट के बड़े-बड़े जानवरों का दम तोड़ देता है।

सर्पमित्र रवि ने रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित जगह छोड़ दिया है। बिजली सब स्टेशन के दफ्तर में अजगर के बच्चों का झुंड दिखने से हड़कंप मच गया था। 12 घंटे में रवि टंडन ने 12 अजगर के बच्चों को पकड़ा है। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।