Edited By meena, Updated: 09 Jun, 2023 02:09 PM

इंदौर में शुक्रवार को एक अनूठी बारात देखने को मिली। हाथी, घोड़े, पालकी, ढ़ोल धमाके, नाच गाने के साथ बारात निकाली जाने की बातें तो सुनी है
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में शुक्रवार को एक अनूठी बारात देखने को मिली। हाथी, घोड़े, पालकी, ढ़ोल धमाके, नाच गाने के साथ बारात निकाली जाने की बातें तो सुनी है। लेकिन इस बार साइकिल पर बारात निकाली गई है। इस बारात में दूल्हे से लेकर सभी बाराती साइकिल पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे। इस बारात में शहर में पर्यावरण, सेहत और साइकिल को बढ़ावा मिले इसका संदेश दिया गया।
80 से ज्यादा साइकिल सवार अपने दोस्त की बारात साइकल पर लेकर निकले। दूल्हा भी साइकिल पर था और खास बात यह रही कि साइकिल को लेकर ही युवा नाचते नजर आए। साइकिल सवार लालबाग से खातीवाला टैंक तक इस बारात में शामिल हुए। देश के तीन अलग-अलग शहरों के साइकिल सवार भी वर्चुअली इस बारात में जुड़े। यह अनोखी शादी अमोल वाधवानी पिता प्रदीप वाधवानी जो कि पेशे से बिजनेसमैन है। उनकी 3 दिन बाद इंदौर की रहने वाली एक युवती से शादी है।

अमोल कई सालों से साइकिलिंग कर रहे हैं और शहर भर में पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल चलाने का संदेश भी देते हैं। वहीं इंदौर के साइकिल सवारों ने अपने दोस्त की शादी को यादगार बनाने के लिए लालबाग से खातीवाला टैंक तक साइकिल पर यह बारात निकाली। इस बारात में मुंबई, गुड़गांव और बेंगलुरु के कई साइकिल सवार भी वर्चुअली शामिल हुए। अमूल का कहना था कि पर्यावरण बचाना इस बारात का उद्देश्य था और लगातार वह शहर में साइकिलिंग कर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।