Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Sep, 2024 03:23 PM
इंदौर में विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में एक बार फिर से अपराधिक घटनाएँ तेजी से बढ़ने लगी हैं इन घटनाओं को लेकर भाजपा की फायर ब्रांड नेता और महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है, प्रदेश में लगातार मासूम बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर उषा ठाकुर ने चिंता जताते हुए आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है, उषा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की दुष्कर्म के आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
ताकि अन्य लोग भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले दस बार सोचें, साथ ही दुष्कर्म करने वाले दुराचारियों को अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं होना चाहिए और उनके शव को चील कौवे नोच कर खाएं।विधायक उषा ठाकुर ने आम लोगों से अपने बच्चों को अच्छे संस्कार,आध्यात्मिक और नैतिकता की सीख देने की भी अपील की है। विधायक उषा ठाकुर इसके पहले भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिख चुकी हैं।