Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2024 10:58 AM
उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है।
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि संदिग्ध हालत में मादा तेंदुए का शव मिला है, वन विभाग ने मादा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है। यह मादा तेंदुए का शव धमोखर बफर के सक्रिय बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक RF 104 में मिला है, घटनास्थल पर टाइगर के पगमार्क के निशान भी है।
इसके साथ ही घटनास्थल पर लेपर्ड को खींचने के निशान भी मिले हैं पोस्टमार्टम के दौरान भी टाइगर के द्वारा मारे जाने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को जंगल में धामोखर की बीट सकरिया में मादा तेंदुए का शव दिखा ,इसकी जानकारी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों तक पहुंचाई गई।
अधिकारी मौके पर पहुंचे वेटनरी डॉक्टर की टीम ने उपसंचालक की मौजूदगी में मादा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया और पोस्टमार्टम करने के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में गाइडलाइन के अनुसार मादा तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार किया गया।