नृशंस हत्या कांड का खुलासा... डंडों से पीट-पीट कर की थी हत्या, कपड़े उतार कर शव को पत्थरों के बीच छुपाया

Edited By meena, Updated: 03 Dec, 2024 08:06 PM

brutal murder case revealed  killed by beating with sticks

पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पंकज कुमार पाण्डे ने थाना सुल्तानपुर के ग्राम चुरका टोला के पास 19 नवंबर की रात को हुई...

रायसेन (शिवलाल यादव) : पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पंकज कुमार पाण्डे ने थाना सुल्तानपुर के ग्राम चुरका टोला के पास 19 नवंबर की रात को हुई युवक की नृशंस हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने इस हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी पंकज कुमार पाण्डेय एसडीओपी अदिति भावसार सक्सेना ने बताया कि सुल्तानपुर थाने के ग्राम चुरका टोला के पास जंगल के बीच लुडियाई नदी में 20 नवंबर को महेंद्र राठौर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। मृतक अपने दो अन्य साथियों के साथ चनाकुण्डा में रसोई कार्यक्रम में गया था। लौटते समय 19 नवंबर की रात को शराब के नशे में आपस विवाद हो गया। जिसमें अज्ञात हमलावरों ने मारपीट की थी। जिसमें आरोपी का साथी गोपाल घायल हो गया था व मृतक मौके से जान बचाकर भागने के बाद लापता था।

PunjabKesari

पुलिस ने हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार...

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी पंकज कुमार पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर एसडीओपी बाडी अदिती बी. सक्सेना को निर्देश दिए थे। जिसके बाद  एसडीओपी सक्सेना द्वारा टीम का गठन किया गया। जिसमें टीम को पता चला कि चुरका टोला के पास पुलिया के समीप मृतक का कुछ व्यक्तियों से विवाद हुआ था। पुलिस टीम द्वारा चुनाकुण्डा, चुरका टोला, ईटखेडी, सोहनपुर खमरिया, करैया, आदि गावों में जाकर पूछताछ की गई। चुरका टोला निवासी संदेही सीताराम आदिवासी 20 साल को हिरासत में लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि 19 नवंबर को करीब दोपहर 4 बजे मुझे चुरका टोला के परमजीत रायसिख, अनिल उर्फ गध्यू रायसिख, सुनील उर्फ सुन्नी रायसिख व एक अन्य के साथ जंगल में मिले। परमजीत और सुनील रायसिख सुल्तानपुर से शराब की बोतल लेकर आए फिर हम पांचों ने जंगल में लुडियाई नदी के पास जाकर कुछ दूरी पर खुली जगह में जंगल में छककर शराब पी। फिर आमवाली पुलिया पर चुरकाटोला में पहुंचकर पांचों बैठकर शराब पी रहे थे। तभी चुना कुडा की तरफ से एक मोटर साइकिल से तीन लोग आकर रुके और हमें गाली बकने लगे। इसी बात से झड़प हो गई। फिर ये तीनों उनकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चले गए। तो हमने वहीं जंगल से डण्डे ले लिए फिर हमने भी अपनी मोटरसाइकिलें उनके पीछे लगा दी। चुरका टोला के थोड़े आगे सुल्तानपुर रोड़ पर उन्हें रोका। तो बाइक चालक के पीछे बैठे दोनों लोगों को उतारकर हम पांचों ने उन दोनों के साथ लाठियों से मारपीट कर दी। वह दोनों घायल हो गए। बाइक चालक गांव तरफ भाग गया। दूसरा सुल्तानपुर रोड़ तरफ भागा। महेंद्र राठौर को अंदर जंगल में लुडियाई नदी के पास ले गए यह लाठियों से शरीर पर कई जगह चोट पहुंचाकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। फिर महेंद्र के कपड़े निकालकर वहीं जंगल में जला दिये।

शव को पत्थरों के नीचे दबाया....

आरोपी सीताराम आदिवासी, परमजीत रायसिक, अनिल उर्फ गध्धू रायसिक, सुनील रायसिक और एक अन्य पांचों ने मृतक महेंद्र राठौर की लाठी डण्डों से हत्या कर लाश को नदी में पत्थरों के बीच छुपा दिया। पुलिस टीम द्वारा सभी पांचों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे, मोटर साइकिल, मोबाइल बरामद कर लिया है।

1. सीताराम गौड 20 साल निवासी ग्राम करैया थाना सुल्तानपुर
2. परमजीत रायसिख 24 साल निवासी ग्राम चुरका टोला थाना सुल्तानपुर
3. अनिल उर्फ गध्धू सिंह 20 साल निवासी ग्राम चुरका टोला थाना सुल्तानपुर
4. सुनील रायसिख 19 साल निवासी ग्राम चुरका टोला थाना सुल्तानपुर
5. नाबालिग

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!