Edited By Desh sharma, Updated: 22 Sep, 2025 10:37 PM

आज 22 सितंबर से जीएसटी की घटी दरें लागू हो गई हैं जिससे आम जनता को काफी राहत मिलती दिख रही है । जीएसटी की दरों में कमी का अच्छा खासा फायदा कैंसर, किडनी की महंगी दवाइयों पर मिलेगा। कैंसर मरीजों को घटी दरों से लाभ होगी।
(MP DESK): आज 22 सितंबर से जीएसटी की घटी दरें लागू हो गई हैं जिससे आम जनता को काफी राहत मिलती दिख रही है । जीएसटी की दरों में कमी का अच्छा खासा फायदा कैंसर, किडनी की महंगी दवाइयों पर मिलेगा। कैंसर मरीजों को घटी दरों से लाभ होगी।
हालांकि स्टॉकिस्ट के पास रखे माल पर जीएसटी के घटे रेट की क्रेडिट मिल जाएगी, लेकिन उपभोक्ता तक यह फायदा पूरी तरह नहीं पहुंचेगा। बाजार में ये दवाइयां पहले से ही पुरानी एमआरपी या उससे कम दाम पर मिलती हैं। इससे स्टॉक रहने तक दुकानदार मौजूदा दाम पर ही इसे बेचेंगे और इसे नियंत्रण करना मुश्किल होगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में कैंसर के सबसे ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टर और अस्पताल इंदौर में हैं। हर महीने इंदौर में कैंसर के हजारों मरीज इलाज करवाते है। इसमें कीमोथैरेपी वाले मरीज भी हैं । नए स्टॉक पर कंपनी नई एमआरपी प्रिंट करेगी, जो कम होगी।
मरीज को असल में फायदा तभी होगा जब सामान्य मेडिकल स्टोर वाले ने यह मेडिसिन पुराने भाव में खरीदी है तो वह उसी भाव पर बेचेगा। लिहाजा पूरी तरह से फायदा मरीज तक पहुंचे प्रशासन को इसके लिए प्रबंध करना चाहिए।