सिविल जज और उच्च न्यायिक सेवा अधिकारियों के बड़े तबादले! जानिए किसे कहां मिली नई पोस्टिंग

Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Jan, 2026 03:04 PM

cg judges transferred new postings in key districts

हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कुल 10 सिविल जजों के तबादले किए गए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्यायिक प्रशासन को और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश में सिविल जज (जूनियर डिविजन) और उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों के तबादलों और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत कई न्यायाधीशों को नए जिलों और न्यायालयों में पोस्ट किया गया है।

सिविल जज (जूनियर डिविजन) के तबादले

हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कुल 10 सिविल जजों के तबादले किए गए हैं।

महासमुंद में पदस्थ खुशबू जैन को गरियाबंद स्थानांतरित किया गया।

धमतरी में तैनात प्रणव वैद्य को अब बिलासपुर में नई जिम्मेदारी दी गई।

अन्य न्यायाधीशों को भी अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है।

हाईकोर्ट प्रशासन का कहना है कि इन स्थानांतरणों से लंबित मामलों का निपटारा तेजी से होगा और प्रत्येक जिले में न्यायिक कामकाज का संतुलन बना रहेगा। इससे वादकारियों को समय पर न्याय मिलने में मदद मिलेगी।

उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों की नई तैनाती

सिर्फ सिविल जज ही नहीं, बल्कि उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों के भी ट्रांसफर और पोस्टिंग किए गए हैं।

दुर्ग जिले की रश्मि नेतम को धमतरी में पोस्ट किया गया।

मनेन्द्रगढ़ में तैनात श्रुति दुबे को अब बिलासपुर स्थानांतरित किया गया।

इसके अलावा, कुछ न्यायाधीशों को एडिशनल सेशंस जज के रूप में तैनात किया गया है, ताकि सेशंस डिविजन के मामलों का सुचारू और समयबद्ध संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

हाईकोर्ट के आदेश में स्पष्ट निर्देश: सभी न्यायाधीश निर्धारित तिथि से अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करें।

न्यायिक प्रशासन में यह बदलाव छत्तीसगढ़ में न्याय की गति और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!